उज्जैन। भोपावर तीर्थ पर श्री शांतिनाथ प्रभु तथा आचार्यश्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी के गुरू मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव 26 फरवरी को होगा। इसके निमंत्रण के लिए निमंत्रण रथ मालवा के लगभग सभी नगर में पहुंच रहा है। शनिवार सुबह 8.30 बजे बैंडबाजे के साथ रथ का जुलूस प्रमुख मार्ग से होकर श्री ऋषभदेव पेढ़ी खाराकुआ पहुंचा।
ट्रस्ट के संरक्षक जयंतीलाल तेलवाला ने सकल समाज से जुलूस में शामिल होने का अनुरोध किया है। ज्ञातव्य है कि धार जिले के भोपावर में स्थित श्री शांतिनाथ प्रभु की प्रतिमा करीब 87 हजार वर्ष प्राचीन है। आचार्यश्री नवरत्नसागर के सानिध्य में इस मंदिर का जीर्णोध्दार हुआ और उसके बाद आकर्षक शिखरबध्द मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। प्रतिष्ठा समारोह में अनेक आचार्य, साधु-साध्वी तथा बड़ी संख्या में जैन समाज के नागरिक जुटेंगे।
भोपावर प्रतिष्ठा का निमंत्रण रथ का जुलूस निकला