देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि
 

उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद पार्क पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर जवानों को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सचिव पंकज जायसवाल एवं उप संयोजक हाजी फजल बैग ने बताया कि 14 फरवरी के दिन पुलवामा में देश के वीर जवानों को साजिश पूर्ण तरीके से सेना की गाड़ियों में विस्फोटक लगाकर शहीद कर दिया था। शहीद सैनिकों की शहादत को नमन करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद सादिक मंसूरी, चेतन ठक्कर, संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी, धर्मेंद्र राठौर, गुलरेज गोरी, समीर खान, शरीफ खान, रिजवान खान, संजय जोगी, हाजी मुजफ्फर हुसैन, शिक्षाविद इरफानुल्लाह, हाजी इकबाल हुसैन आदि ने वीर सपूतों का स्मरण किया