शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने की मोदी सरकार की कड़ी निंदा
उज्जैन। बढ़ती महंगाई में घर चलाने के लिए संघर्ष कर रहे आम आदमी पर केंद्र सरकार ने एक बार फिर भार डाल दिया है, जिस सरकार को आम आदमी के लिए महंगाई कम करने के लिए प्रयास करने चाहिये नरेन्द्र मोदी की उस सरकार ने गैस की टंकी के भाव 144 रूपये बढ़ा दिये। यह कृत्य निंदनीय है, और देश के नाम पर बड़ी बड़ी बातें करने वाले मोदी द्वारा आम आदमी की पीठ में छुरा घोंपने के समान है।
उक्त बात कहते हुए शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने बताया कि आज मुद्रा स्फीति की दर 7.50 पर पहुंच गई है। कांग्रेस के शासन काल में गैस की टंकी के नाम पर प्रदर्शन करने वाली भाजपा की स्मृति ईरानी जैसी नेत्रियां और कई बड़े नेता आज चुप हैं। रवि राय ने मोदी सरकार द्वारा गैस की टंकी के भाव में की गई बेतहाशा वृध्दि की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है तथा आम आदमी को राहत पहुंचाने की मांग की है।
गैस की टंकी के भाव बढ़ाना आम आदमी की पीठ में छुरा घोपने के समान