- श्री केदारेश्वर इंजिनियरिंग श्रमिक संघ ने शीघ्र वेतन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
देवास। मालवा स्ट्रीप्स प्रालि एवं हाईटेक प्रोफाइल्स के श्रमिको को विगत 5 माह से वेतन एवं 2018-19 के दीपावली का बोनस अभी तक नही मिला है। वेतन एवं बोनस की शीघ्र मांग को लेकर श्रमिको ने श्री केदारेश्वर इंजिनियरिंग श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष शिवा चौधरी एवं उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चौधरी के नेेतृत्व में जिला जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मालवा स्ट्रीप्स प्रालि कम्पनी के प्रबंधक दिलीप दोषी व पायल दोषी एवं हाईटेक प्रोफाइल्स कम्पनी प्रबंधक विशाल दोषी के द्वारा तानाशाही रवैय्या अपनाते हुए श्रम कानूनो का खुला उल्लघंन करते हुए कम्पनी में कार्यरत श्रमिको को विगत माह अक्टूबर 2019 से आज दिनांक तक वेतन प्रदान नही किया गया है। साथ ही वर्ष 2018-2019 का दीपावली बोनस भी प्रदान नही किया है। जिसके कारण श्रमिको में काफी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। कम्पनी के श्रमिको को अपनी जीविका चलाना दुभर हो गया है एवं सभी श्रमिको की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होकर गंभीर आर्थिक संकट में है। यदि कम्पनी प्रबंधक का ऐसा ही तानाशाही रवैय्या आगे भी चलता रहा तो श्रमिको के बच्चो को भूखा मरने मरने की नोबत आ जाएगी। वर्तमान में कम्पनी के सभी श्रमिको पर बाजार का कर्ज बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में दूध, मकान का किराया, स्कूल की फीस आदि का भुगतान विगत 5 माह से किसी भी श्रमिक द्वारा नही किया जा सका है। श्रमिको को अब बाजार से उधार सामान देना बंद कर दिया गया है। वहीं स्कूलो से बच्चो को निकालने के नोटिस भी मिलने लगे है। जब यूनियन अध्यक्ष शिवा चौधरी एवं उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चौधरी ने प्रबंधन से वेतन के बारे में चर्चा की तो कम्पनी प्रबधंन द्वारा मात्र झूठा आश्वासन ही दिया गया कि आज-कल में वेतन दे देंगे। जिसकी शिकायत भी यूनियन के पदाधिकारियो द्वारा 27 नवंबर 2019, 1 अगस्त 2019 एवं 9 दिसंबर 2019 को की गई थी एवं हैल्थ एण्ड सेफ्टी विभाग में 10 दिसंबर 2019 को शिकायत की गई, परंतु कोई निराकरण नही हो पाया। शिकायत के निराकरण नही होने की दशा में 30 दिसंबर 2019 को श्रम आयुक्त इंदौर, पुलिस अधीक्षक, 31 दिसंबर 2019 को जनसुनवाई में एवं 11 फरवरी 2020 को औद्योगिक पुलिस थाना में भी आवेदन प्रस्तुत कर श्रमिको की उक्त समस्या का निराकरण करने की मांग की गई। परंतु किसी भी विभाग द्वारा आज तक श्रमिको की समस्या का निराकरण नही किया गया।
यूनियन के पदाधिकारियो एवं श्रमिको ने मांग की है कि यदि 7 दिवस में 5 माह का वेतन एवं 2018-19 दीपावली का बोनस का भुगतान नही होता है तो कम्पनी के सभी श्रमिको द्वारा प्रबंधन की तानाशाही रवैय्ये के विरूद्ध उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वही कम्पनी के स्टॉफ को कम्पनी के अंदर नजरबंद कर हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन, श्रम विभाग एवं कम्पनी प्रबंधक की होगी। ज्ञापन देते समय कुलदीप सरोज, मनोज मिश्रा, गोवर्धन चौधरी गोवर्धन पवार, मदन राठौड़, मेहरबान चौधरी, मुकेश उपाध्याय, मोहन मोदी सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।