जामली में 18 करोड की लागत से बने दूध प्लांंट का शुभारंभ


देवास। सेंधवा शहर से आठ कि मी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम जामली में दान की जमीन पर 18 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए दूध शीत कें द्र (दूध प्लांट) का लोकार्पण समारोह  में मप्र शासन के मंत्रीगण, विधायक गण शामिल रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पशुपालन मंत्री लाखनसिंह यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति व प्रभारी मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने की। विशेष अतिथि गृह मंत्री बाला बच्चन, म.प्र. दुग्ध महासंघ अध्यक्ष तंवरसिंह चौहान,सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत,  व जिला पंचायत अध्यक्ष लता बाई रावत इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल, किशोर परिहार संचालक इंदौर दुग्ध संघ, संचालक विक्रम मुकाती, प्रहलाद पटेल, महेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र पटेल सम्मिलित रहे । लोकार्पण से पहले इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्या. के सीईओ एएन द्विवेदी ने जामली स्थित दुग्ध प्लांट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं विधायक ग्यारसीलाल रावत, अशोक तायल, विजय पाठक ने आयोजन की तैयारियों की जानकारी ली