नई दिल्ली ।विधानसभा चुनाव में सभी दल प्रचार के अंतिम चरण में पूरी ताकत झोंक कर वातावरण को बदलने की कवायद में है ,इसी बीच भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने वाली डांसर और गायक सपना चौधरी ने भाजपा के नेताओं से भरे एक मंच पर जब अपनी मोहक अदाओं में जनता से पूछा कि इस बार किसको विजयी बनाना है ,तो लोगों का जवाब था केजरीवाल को,,,, यह सुनकर सकपकाई सपना ने एक बार फिर अपनी बात दोहराई और पूछा इस बार किसको जिताना है , जवाब आया केजरीवाल को,,,,, सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की फजीहत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, बेचारी सपना चौधरी जो अपनी अदाओं के जाल में मतदाताओं को नहीं फसा सकी और हकीकत सामने आ गई, और इस तरह दिल्ली के मतदाताओं ने सपना चौधरी की बोलती बंद कर दी।
जानिए ,,,,,किसने की सपना चौधरी की बोलती बंद