उज्जैन। शा. कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामजनार्दन मंदिर के सामने 13 फरवरी को प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें खाद्य, बीमा, बैंकिंग, पोर्टफोलियो प्रबंधन, स्टार्ट-अप, कैटरिंग, सुरक्षा अभिकरण, इवेन्ट प्रबंधन, कपड़ा, सोया उत्पाद सहित विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगों को प्लेसमेंट एवं मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया है।
वृहत पैमाने के उद्योगों/सेवाप्रदाताओं में बजाज फिन्सर्व, आय.सी.आय.सी.आय. फाउंडेशन, एच. आर. एंड जॉनसन, देवास, जे. के. फाइल्स, पीथमपुर, मिण्डा साई, पीथमपुर, मेडिलक्स फार्मास्युटिकल्स, पीथमपुर, ग्रेसिम, नागदा, श्रीजी पोलिमर्स, उज्जैन इत्यादि की सहभागिता संभावित है तथा स्थानीय उद्योग जगत से सुगंधी एन्ड कम्पनी, धवल पापड़, नारायण-नारायण कैटरर्स, मल्होत्रा वेडिंग डेकोर एंड इवेन्ट्स, रॉकफोर्ड एकेडेमी, वी.एस. डिफेन्स एकेडेमी, क्रिप्टोमाईन ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, सुरक्षा टीवी, अमन बटिक, गौरव मार्केटिंग एवं महिला स्वास्तिक गृह उद्योग सहकारी समिति मर्यादित, उज्जैन की सहभागिता हेतु सहमति प्राप्त हो चुकी है। मेले में साँची दुग्ध संघ मर्यादित, कृषि विज्ञान केन्द्र, वन, उद्यानिकी, जिला उद्योग केन्द्र, मत्स्यपालन, पर्यटन विकास निगम, स्मार्ट सिटी परियोजना, म. प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सेडमैप इत्यादि जैसे शासकीय विभागों/उपक्रमों के स्टॉल्स के माध्यम से शासन की विभिन्न रोजगारमूलक व जनहितैषी योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी जावेगी। इस अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, रक्षा सेवाओं, बीमा एवं बैंकिंग, उद्यमिता एवं स्वरोजगार सहित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन व अभिप्रेरण किया जावेगा। ग़ौरतलब है कि मेले की रूपरेखा एवं तैयारियों के संबंध में स्वयं कलेक्टर महोदय द्वारा 7 फरवरी को बैठक आहूत कर समीक्षा की गयी है जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से पूर्ण सहयोग कर मेरे को अधिकाधिक सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मेले के माध्यम से उज्जैन जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आय.टी.आय. व कक्षा नवमी से बारहवीं तक अध्यनरत शासकीय विद्यालयों के अधिकाधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। मेले में कई संस्थान अपनी मानव संसाधन आवश्यकता हेतु स्पॉट प्लेसमेन्ट भी करेंगे, ’इच्छुक विद्यार्थी इसकी तैयारी पूर्व से करते हुए अपने सीवी एवं दस्तावेजों तथा पासपोर्ट साईज़ फ़ोटो के साथ औपचारिक पहनावे में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लेते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।’ मेला संबंधी अधिक जानकारी मेला संयोजक प्रो. विशाल टाँकले से प्राप्त की जा सकती है।
जिला स्तरीय करियर मेला 13 फरवरी को