देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मन्दिर में गुरूवार को बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित होगी। मोरछड़ीधारी श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार होगा। शाम 7 बजे बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित कर खीर चूरमे का भोग लगेगा। मण्डल द्वारा खाटू नरेश का गुणगान श्याम भजनों से होगा। रात 9.30 बजे हारे के सहारे श्याम प्रभु की महाआरती होगी। उक्त जानकारी मंदिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम कुमार अग्रवाल व ओमप्रकाश बंसल ने दी।
खाटू श्याम की पवित्र ज्योत के दर्शन, लगेगा श्याम को भोग