कुश्ती खिलाड़ियों को गोद लेगा भारतीय खेल प्राधिकरण


उज्जैन। भारतीय खेल प्राधिकरण के तहत कुश्ती खिलाड़ियों को गोद लिया जा रहा है। 10 जनवरी को प्रातः 9 बजे देशवाली व्यायामशाला सांई कुश्ती सेंटर कानीपुरा पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
चयनित खिलाड़ी की आयु 8 वर्ष से 16 वर्ष रहेगी। खिलाड़ी उचित मार्गदर्शन के लिए संस्था संचालक लीलाधर जादव से मोबाईल नंबर 9827293117 पर संपर्क कर सकते हैं। संरक्षक अनंतनारायण मीणा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी को खेल प्राधिकरण के द्वारा प्रतिमाह 1 हजार और ट्रेक सूट व कुश्ती किट प्रदान की जाती है।