उज्जैन। लायंस क्लब क्लासिक द्वारा आयोजित रीजन कान्फ्रेंस ‘निष्ठा’ का आयोजन आज 9 फरवरी रविवार को महाकाल परिसर, अरविंद नगर में किया जाएगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब इंटरनेशनल की निर्देशिका लायन अरुणा ओसवाल मुंबई से पधार रही हैं। अध्यक्षता रीजन चेयरपर्सन लायन राज शेखर शर्मा करेंगे। क्लब के पीआरओ मोहन राजवानी ने बताया कि जन कॉन्फ्रेंस ‘निष्ठा’ में उज्जैन शहर के लायंस क्लब द्वारा अब तक की संपन्न की गई सेवा गतिविधियों की जानकारी लायन राजशेखर शर्मा को देंगे। उसके उपरांत शहर के लायंस क्लब के अध्यक्षों का बैनर प्रेजेंटेशन होगा। रीजन कॉन्फ्रेंस में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और रिजन के पदाधिकरियों द्वारा किए गए कार्यों का मुल्यांकन कर उन्हें सम्मानित किया जावेगा। इस अवसर पर बेस्ट बेनर प्रेजेंटेशन, बेस्ट स्क्रैपबुक, बेस्ट फोटो एल्बम, बेस्ट लायन पिन कलेक्शन, बेस्ट ड्रेस पुरुष, बेस्ट ड्रेस ऑफ महिला, बेस्ट ड्रेस कपल के अन्य पुरस्कार वितरण भी किए जाएंगे।
लायंस क्लब क्लासिक की रीजन कॉन्फ्रेंस ’’निष्ठा’’ आज