मारपीट करने वाले आरोपीगण को न्यायालय उठने तक की सजा
 

देवास। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा मारपीट करने वाले आरोपीगण जसमतसिंह, भादर उर्फ बहादूरसिंह, ईष्वरसिंह एवं दिग्पालसिंह उर्फ मेघा सभी निवासीगण-कुमारिया राव को भा.दं.स.ं की धारा 323/34 के आरोप में दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक की सजा एवं 800-800 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

  जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री राजेन्द्र खांडेगर जिला देवास द्वारा बताया कि फरियादी राजेष एवं अभियुक्त भादर उर्फ बहादूरसिंह सेल फैक्ट्री मेहतवाडा में काम करते है। घटना दिनांक 24.06.2016 को फरियादी राजेष उसके घर ग्राम कुमारिया राव गया था, तब रात्रि 12:30 बजे के लगभग अभियुक्त भादर नेे कहा कि मुझसे क्या रंजिष है और उसे घर के बाहर निकलने का कहा और जब वह घर से बाहर निकला तो अभियुक्त भादर ने उसे अष्लील गालियां देकर उसके साथ मारपीट की। उसी समय अभियुक्त भादर के भाई जसमतसिंह, भतीजा मेघा व ईष्वरसिंह भी आ गये, जिन्होने भी उसे अष्लील गालियां दी और उसके साथ मारपीट की। अभुक्तगण, फरियादी को जान से मारने की धमकी देकर चले गये। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना सोनकच्छ में प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लेकर सम्पुर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।  उक्त प्रकरण में शासन की ओर से श्री प्रतीक श्रीवास्तव सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, सोनकच्छ जिला देवास द्वारा सफल पैरवी संपादित की गई।  

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image