महाशिवरात्रि पर नगर निगम श्रद्धालुओं के लिए करेगी पेयजल की व्यवस्था


800 पानी केन और 100 कर्मचारियों के साथ निगम करेगी पेयजल व्यवस्था
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने व्यवस्थाओं के क्रम में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर निगम द्वारा श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु अनेक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिनमें पेयजल, सफाई और प्रकाश व्यवस्था महत्वपूर्ण हैं।
    आयुक्त श्री ऋषि गर्ग इन व्यवस्थाओं पर प्रत्यक्ष नजर रखते हुए बेहतर व्यवस्थाओं के लिये स्थल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को भी आयुक्त श्री ऋषि गर्ग अधिकारियों के साथ महाकाल, हरसिद्धी और रामघाट क्षैत्रों का निरीक्षण किया और पेयजल व्यवस्था हेतु विभिन्न स्थान चिन्हित कर समय पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
    आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने शिवरात्रि पर पधारने वाले श्रृद्धालुओं के मान से महाकाल मंदिर परिसर, मंदिर के आस पास के मार्गो, हरसिद्धी, अन्न क्षैत्र इत्यादि क्षैत्रों में स्थल चिन्हांकित कर पर्याप्त टेंकरों, टंकियों, पानी केन और ग्लासों के साथ पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिये। निर्देशानुसार 100 से अधिक कर्मचारियों, 800 पानी केन, 10 टेंकरों और टंकियों के साथ पर्व पर 24 घंटे पेयजल व्यवस्था जारी रखी जाएगी। आयुक्त ने कहा कि टंकियों पर मल्टीपल टोटियां लगवाएं ताकि अधिक लोग उपयोग कर सकें।
    इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेन्द्र वर्मा, यंत्री श्री राजीव गायकवाड़, श्री संतोष दायमा, जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी साथ रहे।
*महापौर ने की जनसम्पर्क विभाग की समीक्षा*
उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने शुक्रवार को उपायुक्त श्री भविष्य खोब्रागड़े की उपस्थिति में नगर निगम जनसम्पर्क विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और सम्पादित किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image