महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों के चरण पादुकाओं की अलग से व्यवस्था की जावेगी


उज्जैन।महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार श्रद्धालुओं  की चरण पादुकाओं की अलग से व्यवस्था की जावेगी। श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं हरसिद्धी चौराहे के पास बने काउन्टर पर रखेंगे। इस बार यह व्यवस्था की जा रही है कि, उन्हें अपने जूते –चप्पल काउन्टर पर रखने के दौरान उन्ह‍ें  टोकन एवं काउन्टर नंम्बर दिया जावेगा। दर्शनार्थियों को दर्शन करने के बाद उनकी चरण पादुकाएं निर्गम के पास शंख चौराहे के सामने बने काउन्टर पर टोकन एवं काउन्टर नम्बर दिखाकर अपने जूते-चप्पल प्राप्त कर सकेंगे।