महिला शौचालय “शी चालय” का लोकापर्ण


उज्जैन: नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा शुक्रवार की दोपहर कोठी रोड़ स्थित सिंहस्थ मेला कार्यालय के सामने महिला शौचालय “शी चालय” का लोकपर्ण किया गया।
    स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान अन्तर्गत राशि रूपये 5 लाख की लागत से निर्मित इस शौचालय को इण्डियन एवं वैस्टर्न पद्धति से आधुनिक महिला शौचालय बनाया गया है। इस शौचालय के निर्माण से कोठी रोड़ पर आवागमन करने वाली महिलाओं एवं न्यायालय में आने वाली महिलाओं को सुविधा मिलेगी।
    मा. महापौर श्रीमती जोनवाल ने इस अवसर पर शौचालय की जल-मल निकासी की व्यवस्था एवं प्रयोग में आने वाले पानी की व्यवस्था का निरिक्षण करते हुए शौचालय की सुरक्षा हेतु सी.सी. टीवी कैमरे लगाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियो को दिये।
    इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य श्री राधेश्याम वर्मा, झोन अध्यक्ष श्री बुद्धीप्रकाश सोनी, अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री संजेष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री रामबाबु शर्मा, झोन अधिकारी मनोज राजवानी, सहायक यंत्री श्री श्याम शर्मा एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image