उज्जैन। गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री बाला बच्चन मंगलवार 11 फरवरी को प्रात: 11 बजे इन्दौर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे खाचरौद आयेंगे। मंत्री श्री बाला बच्चन खाचरौद में आईटीआई भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद आप अपराह्न 3 बजे नागदा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 4 बजे नागदा से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।