नारायणसिंह बंजारा 5 वीं बार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत


देवास । विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्ध घुमन्तू जनजाति संगठन की प्रदेश स्तरीय वार्षिक बैठक विगत दिनों अग्रवाल धर्मशाला छोला रोड़ भोपाल में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के त्रिवर्षीय कार्यकाल के चुनाव में सर्वसम्मति से 5 वीं बार नारायणसिंह बंजारा को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही संगठन द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
संगठन के प्रदेश महासचिव विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि वार्षिक बैंठक की शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन किया गया । उपस्थित पदाधिकारियों ने समाज में व्याप्त समस्याओं, शासकीय योजनाओं, संगठन विस्तार, संगठन में मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, नागरिकता संशोधन कानून पर विस्तृत से चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । बैठक को प्रदेश महासचिव विक्रमसिंह चौधरी देवास, प्रदेश उपाध्यक्ष खन्नाराम नायक रायसेन, प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदारनाथ राठौड़ आगर मालवा,  प्रदेश महामंत्री राजेश राठौड़ खंडवा, महिला संघ प्रदेश अध्यक्ष मथुराबाई ओबेदुल्लागंज, प्रदेश मंत्री जसवंत राठौड़ भोपाल,  घनश्यामसिंह जिलाध्यक्ष भिंड, रमेशसिंह बैंक मैनेजर भोपाल, गोविन्द बंजारा पन्ना, सुरेश भाटी नरसिंहगढ़ आदि ने संबोधित किया । संगठन की चुनाव प्रक्रिया के प्रारंभ में संगठन की समस्त कार्यकारिणी को भंग किया गया । संगठन के त्रिवर्षीय कार्यकाल के चुनाव में सर्वसम्मति से 5 वीं बार नारायणसिंह बंजारा को प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं उन्हें कार्यकारिणी गठन का अधिकार दिया गया । बैंठक में गोपी नायक जिलाध्यक्ष रायसेन, सोजी नायक, जबरसिंह, बचनसिंह भिंड, माखन नायक, भीम नायक रायसेन, रूपसिंह भिंड, रणजीतसिंह भिंड, मांगाबाई, पिंकीबाई, शकुन बाई, वेजंतीबाई, सरस्वतीबाई एवं विभिन्न जिलों के सैंकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक के बाद नाके का पुरा जिला भिंड की समस्या को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निवास पहुंच कर ज्ञापन दिया गया ।
बैंठक में सर्वसम्मति से नागरिकता संशोधन कानून का समाज पर कोई असर नहीं होगा अत: किसी के बहकावे में न आए। निष्क्रिय जिलाध्यक्षों को हटा कर नए जुझारू जिलाध्यक्षों एवं कार्यकारिणी की घोषणा एक माह में कर दी जाएगी। आगामी ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद चुनाव में सब मिलकर प्रयास करेंगे कि समाज की आम सहमति से पंच, सरपंच व पार्षद अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचित हो सके। शासन द्वारा संचालित घुमंतू समाज की 16 योजनाएं जो संचालित थी अब वर्तमान सरकार द्वारा बन्द कर दी गई है उन्हें संचालित करने, उसका लाभ समाज को मिले इसके लिए ज्ञापन, धरना, आंदोलन किए जाएंगे। आगामी समय में शीघ्र भोपाल में घुमंतू समाज की जनजाति (एस.टी) के आरक्षण को लेकर महारैली निकाली जाएगी आदि पर चर्चा कर निर्णय लिये गए । अंत में नववर्ष मिलन के तहत सभी का स्वागत एवं शुभकामनाओं के साथ समापन किया गया । बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव विक्रमसिंह चौधरी ने किया एवं आभार प्रदेश महामंत्री राजेश राठौड़ ने व्यक्त किया ।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image