उज्जैन से भी सैकड़ों की संख्या में शामिल होंगे कार्यकर्ता
उज्जैन । भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा 17 फरवरी को शाम 4ः00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पदभार ग्रहण करेंगे।
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा रविवार को ओरछा राम राजा सरकार के दर्शन कर देर रात ग्वालियर रवाना हुए। श्री शर्मा 17 फरवरी को माता-पिता का आशीर्वाद लेेकर शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह से पदभार ग्रहण करेंगे।
इस पुनीत अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अगुवाई में उज्जैन से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे ! श्री जोशी ने मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण कार्यक्रम को सफल बनायें !
इस अवसर पर उज्जैन से सांसद श्री अनिल फिरोजिया , डॉ मोहन यादव , महापौर श्रीमती मीना जोनवाल , श्री जगदीश अग्रवाल , श्री चिंतामणि मालवीय , श्री राजपाल सिंह सिसोदिया , श्री सोनू गहलोत , श्री इकबाल सिंह गांधी , श्री अनिल जैन कालूहेड़ा , श्री वीरेंद्र कावड़िया , श्री सुरेंद्र सांखला , सहित वरिष्ठगण , नगर पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष महामंत्री आदि बड़ी संख्या में भोपाल पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुचेंगे !