निःशुल्क कैंसर रोग शिविर 12 फरवरी को


उज्जैन। लायंस क्लब क्षिप्रा द्वारा निःशुल्क कैंसर रोग शिविर का आयोजन 12 फरवरी बुधवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें शैल्बी हॉस्पिटल इंदौर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. निमेश दाहिमा सेवाएं देंगे।
लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा के अध्यक्ष दीपक राजवानी के अनुसार डॉ. पुष्पेंद्र जैन एवं डॉ. यश जैन के मार्गदर्शन में बुधवारिया स्थित गीता कॉलोनी कॉर्नर पर अरिहंत मेडिकेयर पर आयोजित होने वाले निःशुल्क परामर्श कैंसर रोग शिविर में कैंसर के पुराने रोगियों के लिए उचित परामर्श व इलाज की व्यवस्था होगी साथ ही कीमोथेरेपी एवं रेडिएशन थेरेपी परामर्श की सुविधा भी रहेगी साथ ही कैंसर रोगियों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। यदि अचानक आवाज में भारीपन हो या बदल गई हो, सांस लेने में परेशानी, ज्यादा उल्टियां होना, खाना निगलने में तकलीफ, पेट में खाना न टिक पाना, अकारण मुंह में छाले, योनी से खून निकलना या अधिक मात्रा में सफेद पानी निकलना, गले में दर्द, पेशाब में खून निकलना, बुखार, पस से भरी सूजन या अन्य प्रकार के लक्षण जो असामान्य हैं तो शिविर में संपर्क कर सकते हैं। निःशुल्क परामर्श एवं कैंसर स्क्रीनिंग रजिस्टेशन हेतु डॉ. दाहिमा के मोबाईल नंबर 9516039187, 9174400118, 07342551375, 9424845757 पर संपर्क कर सकते हैं। शहर की समस्त जनता से अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक शिविर का अवश्य लाभ ले एवं अपने परिचितों को भी इसकी जानकारी दें।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image