निःशुल्क कैंसर रोग शिविर 12 फरवरी को


उज्जैन। लायंस क्लब क्षिप्रा द्वारा निःशुल्क कैंसर रोग शिविर का आयोजन 12 फरवरी बुधवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें शैल्बी हॉस्पिटल इंदौर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. निमेश दाहिमा सेवाएं देंगे।
लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा के अध्यक्ष दीपक राजवानी के अनुसार डॉ. पुष्पेंद्र जैन एवं डॉ. यश जैन के मार्गदर्शन में बुधवारिया स्थित गीता कॉलोनी कॉर्नर पर अरिहंत मेडिकेयर पर आयोजित होने वाले निःशुल्क परामर्श कैंसर रोग शिविर में कैंसर के पुराने रोगियों के लिए उचित परामर्श व इलाज की व्यवस्था होगी साथ ही कीमोथेरेपी एवं रेडिएशन थेरेपी परामर्श की सुविधा भी रहेगी साथ ही कैंसर रोगियों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। यदि अचानक आवाज में भारीपन हो या बदल गई हो, सांस लेने में परेशानी, ज्यादा उल्टियां होना, खाना निगलने में तकलीफ, पेट में खाना न टिक पाना, अकारण मुंह में छाले, योनी से खून निकलना या अधिक मात्रा में सफेद पानी निकलना, गले में दर्द, पेशाब में खून निकलना, बुखार, पस से भरी सूजन या अन्य प्रकार के लक्षण जो असामान्य हैं तो शिविर में संपर्क कर सकते हैं। निःशुल्क परामर्श एवं कैंसर स्क्रीनिंग रजिस्टेशन हेतु डॉ. दाहिमा के मोबाईल नंबर 9516039187, 9174400118, 07342551375, 9424845757 पर संपर्क कर सकते हैं। शहर की समस्त जनता से अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक शिविर का अवश्य लाभ ले एवं अपने परिचितों को भी इसकी जानकारी दें।


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image