प्राचीन शास्त्र, कला व साहित्य के कारण ही भारत विश्व गुरु-डॉ गेहलोत


महाकवियों के शब्दो व अर्थो को प्रयत्नपूर्वक जानना चाहिये- कुलपति डॉ शर्मा
साहित्य व शास्त्र ही जीवन को दिशा दे सकते हैं- प्रकाश आर्य
उज्जैन। भारत को विश्व गुरु की उपाधि उसकी प्राचीन विद्या, कला, साहित्य के कारण मिला है। डॉ प्रदीप चतुर्वेदी व डॉ हंसा चतुर्वेदी ने शोध कार्य कर विद्वान साहित्यकार लेखक होने का परिचय दिया है एवं ग्रेसिम विद्यालय व नागदा शहर का गौरव बढ़ाया है।
उक्त विचार केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ थावरचंद गेहलोत ने ग्रेसिम गेस्ट हाउस नागदा मे आयोजित शोध ग्रंथ विमोचन समारोह में व्यक्त किये। विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि व्याकरण शास्त्र में एक ही शब्द के अनेक अर्थ व पर्याय होते है यही महाकवियों का वेशिष्ट्य है जिसे हमे प्रयत्नपूर्वक जानना चाहिये। चतुर्वेदी दम्पति प्रारंभ से परिश्रमी व मेघावी रहे है महाकवि की रचनाओं के विविध पहलुओं को उन्होने अपने शोध प्रबंध मे रेखांकित किया है। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वस्तिवाचन वैदिक विद्वान पं. राजेन्द्र व्यास एव स्वागत गीत राजीव शर्मा ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत चतुर्वेदी परिवार द्वारा शाल श्रीफ़ल उपवस्त्र द्वारा किया गया। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री प्रकाश आर्य ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि साहित्य व शास्त्र ही जीवन को दिशा दे सकते हैं। आज समाज की विडम्बना है कि व्यक्ति भौतिक सुखों में उलझकर साहित्य व शास्त्र से दूर हो गया है। डॉ प्रदीप एवं डॉ हंसा चतुर्वेदी ने शास्त्रों व महाकवियों की रचनाओ पर शोध कर महर्षि दयानंद की महानता व वैदिक संस्कृति को आगे बढ़ाया है एवं इस स्तुत्य प्रेरणास्पद कार्य को पूर्ण कर ऋषि ऋण से उऋण होने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में ग्रेसिम उमावि की प्राचार्य अरोरा, पूर्व प्राचार्य डीके शर्मा एवं समस्त स्टाफ़ द्वारा चतुर्वेदी दम्पति का शाल श्रीफ़ल व साफ़ा बांधकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन डॉ ललित नागर ने किया व आभार डॉ स्वस्ति प्रीत दुबे द्वारा व्यक्त किया गया। शान्ति पाठ व स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image