राष्ट्रीय जल सम्मेलन में बराना ने क्षिप्रा में फैली गंदगी के बारे में मुख्यमंत्री को कराया अवगत 
 

देवास। राष्ट्रीय जल सम्मेलन भोपाल के मिंटो हाल में 11 जनवरी को सम्पन्न हुआ। जल जोड़ो अभियान के तहत देवास जिले के क्षिप्रा से माँ शिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना इस कार्यक्रम में चयनित होकर सम्मिलित हुए। क्षिप्रा नदी बचाओ समिति की ओर से क्षिप्रा नदी की विभिन्न समस्या को लेकर बराना ने क्षिप्रा नदी के पुल पर दोनों साइड जाली लगवाने, घाट को ओर अधिक विस्तृत किये जाने, स्वच्छता के लिए विशेष ध्यान दिलाने, नदी पर नवयुवको को तैरना सिखाने व नागरिकों की नदी पर सुरक्षा हेतु तैराक व गोताखोर स्थानीय व्यक्तियों की नियुक्ति करने की बात भी कही ।साथ ही एक विशेष मुद्दा दूषित पानी जो कि नाग धम्मन नदी का हवनखेड़ी में क्षिप्रा नदी में आकर मिलता है उस पर विशेष जोर दिया जाए इस हेतु मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से सीधी चर्चा की व विभिन्न मुद्दों पर बात कर ज्ञापन सोपा। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया। पहले भी यह मांग कई बार विभिन्न माध्यमों से शासन की ओर ध्यान आकर्षित किया है कि देवास के कई उद्योग का दूषित पानी क्षिप्रा के  पानी  में नाग धम्मन के द्वारा मिल रहा है जो कि बहुत ही ज़हरीला है उसे तुरंत रोकना इन सभी मुद्दों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से राजेश बराना ने चर्चा की। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी मुद्दों पर जल्द ही अमल करने का आश्वासन दिया। माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के सलीम शेख, कैलाश बाबा, सादिक अली, कमल जोशी, मुकेश जाटव, संजू जटिया, तोताराम जोशी, राजाराम जोशी, ओम प्रकाश परिहार, मांगीलाल बरकानिया, मांगीलाल नरवरिया, उषा जोशी, नीलिमा परमार, सुश्री डॉ. विनीता प्रजापति, बेबी बाई जोशी, पपीता जोशी, भागवंता बाई परमार, राजूबाई पटेल आदि ने राजेश बराना को सफल कार्य एवं इस प्रयास के लिए बधाईयां दी।