उज्जैन। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में रबी फसलों के उपार्जन की तैयारी की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की अध्यक्षता में 18 फरवरी को बृहस्पति भवन में आयोजित की गई है। बैठक दो सत्रों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र में प्रात: 10.30 बजे से उपार्जन की समीक्षा एवं द्वितीय सत्र में 2.30 बजे से सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य विभागीय विषयों की समीक्षा की जायेगी। संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री अविनाश लवानिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में संभाग के कलेक्टर, नोडल अधिकारी, कृषि, खाद्य निगम, सहकारिता, नापतौल, मार्कफेड, वेयर हाऊस एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों को बुलाया गया है।