सद्गुरू समर्थ श्री गजानन महाराज का 142 वाँ प्रकटोत्सव 15 को
 

देवास। सद्गुरू समर्थ गजानन महाराज का 142 वा प्रकटोत्सव प्रतिवर्षानुसार उत्साह के साथ मनाया जाएगा। 15 फरवरी, शनिवार को  समर्थ सद्गुरु श्री गजानन महाराज के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में कर्मचारी कालोनी स्थित श्रीराम गजानन महाराज मंदिर में प्रात: 9 बजे से श्री गजानन विजय ग्रंथ का अखण्ड सामूहिक पारायण होगा। दोपहर 12 से 3 तक महाप्रसादी भंडारा होगा। शाम 4 बजे पारायण समाप्ति एवं श्री गजानन महामंत्र का जाप,भजन होंगे। शाम 5 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्री 9 बजे से श्री सच्चिदानंद भजन मंडल के द्वारा भजन होगे। समस्त श्रद्धालुजनो से दर्शन एवं प्रसाद का लाभ लेने की अपील की है।