पुलवामा हमले के शहीदो को दी श्रद्धांजलि
देवास। संस्था श्री राधे ग्रुप के संयोजक लखनदास बैरागी ने बताया कि स्व. रामदास बैरागी की चतुर्थ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शांतिनगर अमोना क्षेत्र में समाजसेवा के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा देने वाले समाजसेवियो का सम्मान विक्रमसिंह पवार, लोकेश विजयवर्गीय, डॉ. केके धूत, मुकेश सोलंकी, कैलाश परेश रजवानी, कैलाश पटेल, प्रकाश मामा ठाकुर, शोभा नायक, महेन्द्र व्यास, निरपेश चौहान के मुख्य आतिथ्य में प्रतिक चिन्ह, माला, शाल ओढ़ाकर किया गया। इस अवसर पर भजन सम्राट मनीष भाटी ने भजन संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना, हनुमान चालीसा के साथ किया। उन्होंने अयोध्या करती है आव्हान, दुनिया से जाने वाले चले जाते है, मीठे रस से भरीया री राधा रानी लागे जैसे सुमधुर भजनो की प्रस्तुति दी। जिस पर श्रमिक क्षेत्र की माता बहने झूम उठी। कार्यक्रम के अंत में विगत वर्ष पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवान व स्व. बैरागी को दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। संचालन बालकृष्ण वर्मा ने दी। आभार नितेश मायरा ने माना।