संस्था नमो नमो द्वारा महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य एवं अनूठी शिव बारात
 

शिव बारात के प्रारम्भ होने से पूर्व होगा नगर के खेल प्रशिक्षको का सम्मान

देवास। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस सातवे वर्ष में भी संस्था नमो नमो द्वारा भव्य एवं अनूठी शिव बारात निकाली जावेगी। उक्त जानकारी देते हुवे संस्था संयोजक राजेश यादव, संस्था अध्यक्ष वरुण अग्रवाल एवं आयोजक दीपक सोनी ने बताया कि इस बार की शिव बारात में आकर्षण का केन्द्र रहेगी। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुजरात की ढोल पार्टी, परम्परागत नृत्य करती वनवासी बंधुओ की टोली, चलित और सजीव झांकी में राम दरबार मे मलखम्ब पर करतब दिखाते हनुमान जी संग वानर सेना, फूलों की होली और लठ्ठ मार होली खेलते राधाकृष्ण, अयोध्या में निर्मित होने वाले भव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का मॉडल और साथ होंगे माता पार्वती को ब्याहने जाते नन्दी पर सवार दूल्हा बने हुवे बाबा भोलेनाथ। शिव बारात के आरंभ होने के पूर्व संस्था नमो नमो द्वारा नगर के खेल प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है जिसमे देवास नगर के खिलाडिय़ों को विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर तक देवास का नाम रोशन करने वाले सम्माननीय प्रशिक्षकों का सम्मान किया जावेगा। संस्था नमो नमो के सुमेरसिंह ठाकुर,राजीव खंडेलवाल, मनीष सेन, नरेंद्र सोलंकी,  राजेश यादव पहलवान, संजय दायमा, राकेश गुप्ता,महेश गवली, बलराज तिवारी, अजय अग्रवाल, मनोज गर्ग, रोहित शर्मा टिल्लू, नितिन शेलके, नीरज वर्मा, प्रभात कल्याण, सुमेर दरबार, मनीष जैन, नीलेश वर्मा, मनीष पंड्या, लक्खा खत्री, बंटी प्रजापत, बंटी मंगरोलिया, राजू पहाडिय़ा, संदीप सांगते, जयवंत शिंदे, भोजराज जादौन, राहुल ठाकुर, मुकुल बांगर ने सभी शिवभक्तों से शिव बारात में सम्मिलित होने की अपील की है।

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image