कलश यात्रा के साथ शुरू हुई संत रविदासजी महाराज की कथा
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड पर संत रविदास महाराज जी की सात दिवसीय कथा का आयोजन 19 फरवरी तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सुबह 10 बजे शिप्रा तट स्थित संत रविदास घाट से प्रारंभ हुई कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुँची। यहां बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे। उत्तराखण्ड के हरिद्वार से पधारे श्री सागर आनन्द जी महाराज के मुखारविन्द से आयोजित इस कथा के शुभारंभ अवसर पर तराना विधायक महेश परमार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अजीसिंह ठाकुर, महापौर मीना जोनवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक रविदास गुजराती सूर्यवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम राठौर ने बताया कि रविदास समाज का उज्जैन जिले में यह कथा का आयोजन पहली बार होने जा रहा है। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी नंदराम बगाना, पूर्व पार्षद बाबूलाल बाघेला, राम सिंह गहलोत, किशोर सूर्यवंशी, भारत परमार, अशोक सूर्यवंशी, मनोज बघेल, हरीश भारती, मुकेश पंचोली आदि वरिष्ठ समाज जन मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राम चौहान ने दी।
संत रविदास जी महाराज का सात दिवसीय कथा का शुभारंभ