देवास। एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, आर्मी ट्रांस इंटरनेशनल स्कूल फ्रांस और चोइथराम नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में राधागंज स्थित हाथीथान में नि:शुल्क हुए तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर के समापन पर माँ चामुण्डा सेवा समिति की ओर से शिविर संचालक सिद्धार्थसिंह, समाजसेवी अंसार भाई हाथीवाले एवं सेवा संकल्प में लगी उनकी पूरी टीम का चुन्नी, पुष्पमाला, पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। शिविर में कैंसर फाउंडेशन इंदौर द्वारा भी कैंसर की जांच की गई। इस पूरे आयोजन में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल आर्मीटोजइंटरनेशनल, स्कूल फ्रांस के विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज राजानी, उम्मेदसिंह राठौड़, रामेश्वर जलोदिया, अफजल मधुर, एम असलम शेख, प्रकाश कुमावत, बीडी रावल, दिनेश सावलिया, जाकीर उल्ला, मुबारिक खान दर्पण आदि उपस्थित थे। समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि उर्स कमेटी में अंसार भाई हाथीवाले ने अनुराधा पोरवाल जैसे भजन गायक को बुलाकर देवास वासियो के अंतरमन में कोमी एकता की एक मिशाल कायम की।
सेवा व कोमी एकता की मिशाल अंसार भाई हाथीवाले