शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में दो दिवसीय कैरियर रोजगार मेला 6 फरवरी से


 
उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अर्पण भारद्वाज ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के तत्वावधान और जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से 6 और 7 फरवरी को दो दिवसीय कैरियर अवसर मेले का आयोजन किया जायेगा।
 मेले का उद्घाटन गुरूवार 6 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे होगा। इसमें आईटी, बैंकिंग, बायोएजुकेशन, बीमा आदि क्षेत्र की कंपनियां कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से चयन कर रोजगार प्रदान करेंगी। इसके अतिरिक्त स्वरोजगार के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिये भी मार्गदर्शन देने हेतु कई शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थाएं जिनमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सेडमेप, आईटीआई इत्यादि शामिल हैं, उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी इनसे मार्गदर्शन लेकर स्वरोजगार के क्षेत्र में भी अपना कैरियर चुन सकते हैं। इस मेले में 8वी, 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, बीई और डिप्लोमाधारकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
 प्राचार्य डॉ.भारद्वाज ने बताया कि इस कैरियर अवसर मेले में जिले के समस्त विद्यार्थी भाग लेकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रोजगार मेला 6 और 7 फरवरी को प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होगा। मेले से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिये नोडल अधिकारी डॉ.हरिशंकर द्विवेदी मोबाइल नम्बर 9407130036 और मेला नियोजन अधिकारी डॉ.राजकुमार नीमा मोबाइल नम्बर 9425985641 से सम्पर्क किया जा सकता है।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image