शिव नवरात्रि के तीसरे दिन भगवान महाकाल ने घटाटोप श्रृंगारित होकर भक्तों को दर्शन दिये,

भगवान महाकाल कल छबिना श्रृंगार में दर्शन देंगे


उज्जैन । शिव नवरात्रि के तीसरे दिन सायं पूजन के पश्चात बाबा महाकाल ने श्री घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये। इसके पूर्व प्रातः शासकीय पुजारी श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11ब्रा‍हम्‍णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया तथा सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नवीन वस्त्र धारण करवाये गये। इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, मुकुट, छत्र, मुण्ड माला एवं फलों की माला आदि धारण कराई गई। आज 16  फरवरी को भगवान महाकाल छबीना स्वरूप में दर्शन देंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रागंण में प्रतिदिन 13 फरवरी से शिव नवरात्रि में इन्दौर निवासी गत वर्ष अनुसार पं.श्री रमेश कानड़कर द्वारा शिव कथा एवं हरि कीर्तन का आयोजन शाम 4 से 6 बजे तक की जाती है। दर्शनार्थी हरि कीर्तन एवं शिव कथा का लाभ लेते हैं।
महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थी दर्शन उपरान्त निर्गम गेट से बाहर होकर बेगमबाग रोड एवं रूद्र सागर में बनाये गये रोड से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे। उल्लेखनीय है कि बेगमबाग वाले रूट से वीआईपी एवं मीडिया का आना-जाना रहेगा। हरिफाटक ओवर ब्रिज की तीसरी भुजा से इंटरप्रिटेशन सेन्टर से बेगमबाग की ओर आने वाले मार्ग पर निर्माण कार्य होने के कारण उस रास्ते को बन्द कर रूद्र सागर वाले रूट से दर्शनार्थी जा सकेंगे।


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image