उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट गठन के ऐलान से संपूर्ण देश के साथ अवंतिका नगरी में भी पूर्व कार सेवक एवं रामभक्तों में हर्ष की लहर है।
भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि वर्षों से हिंदुओं के आराध्य देव भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो, साथ ही कार सेवक एवं रामभक्त जीवनलाल दिसावल, राम शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अशोक कोटवानी, शिवेन्द्र तिवारी, मंगेश श्रीवास्तव, मुकेश यादव, मुकेश टटवाल, जयप्रतापसिंह पंवार, अमरिश लाला एवं अनेक राम भक्तों ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही कार सेवक एवं हिंदूवादी नेता एवं राम भक्तों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्री राम जन्म भूमि तीर्थ स्थल के गठन का स्वागत किया है तथा अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ ।