स्वास्थ्य मंत्री बोले ,नोवल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की आवश्यकता नहीं

 


उज्जैन। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि नोवल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी एवं सतर्कता से इस वायरस से बचाव आसान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की निगरानी, रोकथाम, बचाव और नियंत्रण के लिये पूर्ण सजग एवं क्रियाशील है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कंट्रोल-रूम, दूरभाष टोल-फ्री नम्बर-104, प्रतिदिन सुबह 8 से रात 8 बजे तक कमला नेहरू अस्पताल, हमीदिया अस्पताल के पास, भोपाल में स्थापित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी शंका का समाधान उपरोक्त टोल-फ्री नम्बर-104 पर प्राप्त करें।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं, हाथ न मिलाएं, गले न लगाएं। हाथों को स्वच्छ पानी से धोएं, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। मास्क का उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें।


ज्ञातव्य है कि वर्तमान में चीन के हुबई प्रांत के वुहान शहर में एक नए प्रकार के वायरस ‘नोवल कोरोना' का संक्रमण हुआ है। इसके संक्रमण के लक्षण तेज बुखार, सूखी खांसी, कमजोरी, गले में खराश एवं श्वास लेने में तकलीफ है। चीन के वुहान शहर एवं प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति से इस संक्रमण के फैलने की संभावना होती है।


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image