उज्जैन। गेहूं उपार्जन के लिये रबी विपणन वर्ष 2019-20 हेतु खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 19 नये खरीदी केन्द्र स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने बताया कि उज्जैन जिले में सेवा सहकारी संस्था सेमल्या, जगोटी, इन्दौख, सगवाली, टुटियाखेड़ी, भाटीसुड़ा, झिरन्याशेख, रामाबालोदा, बेहलोला, आक्याजागीर, बंजारी, सुवासा, पलदूना, दुनाल्जा, असलावदा, अजड़ावदा, गुराड़िया गुर्जर, परसोली एवं पिपल्याहामा में नये खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं।