उज्जैन संभाग के अन्तर्गत आगर-मालवा जिले के 480 गाँवों में मिलेगा नल से पानी

 


उज्जैन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि उज्जैन संभाग के अन्तर्गत आने वाले आगर-मालवा जिला देश का संभवत: पहला जिला होगा, जिसमें 480 ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके लिये 603 करोड़ 96 लाख रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। इससे लगभग 93 गाँव के 4 लाख 54 हजार लोग लाभान्वित होंगे। श्री सिंह ने आगर-मालवा में गत दिवस जिला योजना समिति की बैठक में यह बात कही।


मंत्री श्री सिंह ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर समय-सीमा में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, उनका जल्द लोकार्पण और जो स्वीकृत हो गये हैं, उनका भूमि-पूजन करवायें। उन्होंने कुण्डालिया बाँध के भू-अर्जन संबंधी शेष प्रकरणों का निराकरण 15 दिवस में करने के निर्देश दिये।


कानड़ को तहसील का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित


जिला योजना समिति की बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने नगर परिषद कानड़ को तहसील का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पारित किया। बैठक के प्रारंभ में स्वर्गीय विधायक श्री मनोहर ऊँटवाल को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में विधायक श्री विक्रम सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई गुहाटिया सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


जिला चिकित्सालय को मिलेगा एक शव वाहन एवं रोगी वाहन
मंत्री श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय आगर-मालवा की जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक में कहा कि चिकित्सालय को एक शव वाहन एवं रोगी वाहन दिया जायेगा। उन्होंने जिला चिकित्सालय में ब्लड-बैंक जल्द चालू करवाने के निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image