व्यायामशाला के नाम पर पार्षद द्वारा बगीचे में कब्जे का प्रयास
 

शास्त्रीनगर के रहवासियों ने कलेक्टर, एसपी, निगमायुक्त को की शिकायत

उज्जैन। वार्ड 46 स्थित पंडित गिरजा शंकर व्यास उद्यान शास्त्री नगर गली नंबर 5 में व्यायामशाला के नाम पर पार्षद द्वारा किये जा रहे कब्जे के खिलाफ रहवासियों ने कलेक्टर, एसपी, निगमायुक्त को शिकायत की। रहवासियों का आरोप है कि पिछले 15 से 20 वर्षों से व्यामशाला के नाम पर शासकीय बगीचे में पूर्व पार्षद जयसिंह दरबार द्वारा कब्जा किया हुआ है अब इसके पास ही खाली पड़ी भूमि पर उनके छोटे भाई वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद विजयसिंह दरबार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।

रहवासियों द्वारा मामले की शिकायत श्रीराम चैतन्य बाल हनुमान जनकल्याण समिति सचिव एवं शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह राठौर को की थी। जिसके बाद बुधवार को समिति के बैनर तले रहवासी कलेक्टर, एसपी तथा निगमायुक्त के पास शिकायत लेकर पहुंचे। समाजसेवी धनराज गेहलोत ने बताया कि निगम अधिकारियों को यह अच्छी तरह मालूम है की बगीचे में किसी भी भवन के लिए राशि नहीं दी जाती है फिर भी कुछ अधिकारियों ने बगीचे में व्यायामशाला के नाम पर राशि स्वीकृत की। जबकि वर्तमान पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के द्वारा पार्षद मद से पहले ही ओपन जिम की सामग्री लगाई गई है फिर भी वार्ड 47 के पार्षद विजय सिंह दरबार खुले बगीचे में व्यामशाला के नाम पर कब्जा कर रहे हैं। अर्जुनसिंह राठौर के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे ज्ञानेश्वर शर्मा, धनराज गेहलोत, निर्मला बुआ, संदीप जोशी, राकेश राठौर, नीलेश सिकरवार आदि रहवासियों ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि शासकीय मैदानों व उद्यान से अतिक्रमण शीघ्र हटवाया जाए एवं व्यायाम शाला से जो भी पैसा आयोजित किया गया है उससे पूर्व पार्षद जय सिंह दरबार व वर्तमान पार्षद विजय सिंह दरबार से वसूला जाए।

शास्त्रीनगर मैदान पर लगा दिया टॉवर

धनराज गेहलोत ने बताया कि हरिहरनाथ शास्त्री नगर खेल मैदान पर क्रिकेट स्पर्धा के साथ ही प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता है इसी खेल मैदान पर टावर का स्थाई निर्माण भी किया गया है जो नियम विरुद्ध है। स्थाई टावर से कभी भी कोई भी भीषण घटना घटित हो सकती है। कॉलोनी के लेआउट में किसी भी प्रकार का हरिहर नाथ शास्त्री खेल मैदान एवं पंडित गिरजा शंकर व्यास उद्यान गली नंबर में कोई भी निर्माण नहीं दर्शाया गया है।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image