उज्जैन । नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी लगाई जायेंगी। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का कार्यक्रम ट्रेजर बाजार के सामने नानाखेड़ा सब्जी मंडी टीनशेड उज्जैन में दोपहर 2 बजे आयोजित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने दी।