उज्जैन । दिव्यांग विवाह कर्यक्रम में आनन्दको द्वारा अहम भूमिका का निर्वहन किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया ने बताया कि आनंदक न केवल स्वयम निरंतर लगे रहे बल्कि सामाजिक संस्थाओं को भी इससे जोड़ा । उन्होंने बताया आनन्दक श्री केसर सिंह पटेल, श्री गोविन्द खण्डेलवाल, श्री जय गुरुदेव,श्री प्रदीप गुरु, श्री योगेश व्यास, श्री सुरेन्द्र सिंह अरोरा,श्री विजय जैसवाल, श्री प्रकाश चित्तोड़ा,श्री सुधीर गोयल, श्री नासिर बेलिम, श्री गोपाल यादव, श्री ओम जैन, श्री आबिद मिर,श्री पंकज मारू,आदि का का विवाह में विशेष प्रयास व सहयोग रहा।