वॉशिंगटन. अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) अगले साल तक कोरोना का टीका तैयार कर सकती है। 2021 की शुरुआत में इसका इमरजेंसी इस्तेमाल हो सकेगा। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इसके लिए एक कैंडिडेट वैक्सीन वायरस चुन लिया गया है। ऐसे में इंसानों पर इसके ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए 1 बिलियन डॉलर (करीब 7.5 हजार करोड़ रुपए) का निवेश किया जाएगा। जे एंड जे ने इसके लिए अमेरिकी सरकार के बायोमेडिकल रिसर्च डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
अगले साल तक बाजार में आएगा कोरोना का टीका