अमिताभ के बयान का स्वास्थ्य मंत्रालय ने खंडन किया, मक्खी से नहीं फैलता कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर कई बड़ी जानकारियां दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43 नए केस और 4 मौत हुई यानि कि देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है और 14 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना बढ़ने की दर में कमी आई। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान देते हुए कहा कि मक्खियों से कोरोना वायरस नहीं होता है। दरअसल बुधवार को बॉलीवुड के शंहशाह अमितताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कोरोना हाथ मिलाने से ही नहीं बल्कि मक्ख्यों से भी फैलता है।दरअसल, हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन (Amiabh Bachchan) ने एक ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में एक रिसर्च का हवाला देते हुए बिग बी ने कहा था कि मक्खी से कोरोना का संक्रमण फैलता है। अमिताभ बच्चन ने द लैंसट की रिपोर्ट के आधार पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है।


इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान COVID19 के 42 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 629 पहुंच चुकी है।