आयुक्त नगर निगम उज्जैन ने आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉक्टरों से निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल एवं चैट के माध्यम से घर बैठे सलाह लेवे - 93012-63624, 9406801222 किसी भी अस्पताल की ओपीडी में ना जाएं, ओपीडी प्रतिबंधित है, सामान्य सर्दी खांसी के मरीज तुरंत 104 पर कॉल करें ।
अस्पताल की ओपीडी में ना जाएं