उज्जैन/ कोरोना वायरस जिसकी शुरुआत चीन से हुई आज पूरे विश्व में फैल रहा है तथा महावारी का रूप ले चुका है। इसको लेकर केन्द्र सरकार पूरे तरीके से सतर्क है। सभी मंत्रालय विभिन्न प्रकार के सक्रिय कदम उठा रही है। केन्द्र एवं प्रदेश संग़ठन के निर्देशानुसार भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रत्येक बूथ पर जनजागरण अभियान चलाएगी। भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 4-5 कार्यकर्ताओं की टीम घर - घर जाकर कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जनजागरण अभियान चलायेंगे। जिले के 21 मण्डलों के 1331 बूथों पर कार्यकर्ता घर- घर जाकर "क्या करें- क्या ना करें" का लीफलेट एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नं. 011- 23978046 जन - जन तक पहुचाएंगे। सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार जिलाध्यक्ष श्री बोरमुण्डला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है, कि सभी कार्यकर्ता अफवाहों से बचे एवं लोगों से अफवाहों से सतर्क रहने का आह्वान करें।
भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रत्येक बूथ पर चलाएगी जनजागरण अभियान