उज्जैन । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये उज्जैन जिले में विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं। जिले में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के दौरान ऐसे व्यक्ति, परिवार के लिये भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये टीम का गठन किया गया है। टीम के प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी एवं श्री जीएस डाबर रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं एवं मीड मिल संस्थाओं से भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। किसी वंचित को भोजन की आवश्यकता हो तो सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आईपीएस सेंगर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, उनका मोबाइल नम्बर 9827064852 एवं उनके सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती दीपा टटवाड़े खाद्य सुरक्षा अधिकारी मो.नं.- 9907306126 है। इन अधिकारियों से भोजन की आवश्यकता हो तो उक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं, हेल्पलाइन नम्बर 0734-2518463 है।
आदेश के मुताबिक जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहनलाल मारू, अतिरिक्त सीईओ श्रीमती कीर्ति मिश्रा एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री एसआर बरड़े को स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर भोजन सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्था करवायेंगे और आवश्यकता अनुसार पास जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है। नगर निगम अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, परियोजना अधिकारी श्री अजय भालसे लाभार्थियों की सूची वार्डवार तैयार कर व भोजन पैकेट के वितरण के लिये वाहन की व्यवस्था और भोजन के वितरण की वार्डवार व्यवस्था सुनिश्चित करवायेंगे। इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, खाद्य विभाग के श्री नारायण मुवेल, श्री समद खान, श्री नागेश दाहिमा एवं नापतौल निरीक्षक श्रीमती दीपशिखा नागले को मीड डे मील परिसर एवं अन्य सभी भोजनशाला परिसर पर सतत निगरानी रखकर गुणवत्ता नियंत्रण का कार्य देखेंगे। इसी प्रकार शहरी विकास अभिकरण के श्री भविष्य खोबरागड़े, खाद्य विभाग के श्री शैलेष गुप्ता, श्री बसन्त शर्मा, श्री बनेसिंह देवलिया, श्री प्रभुलाल डोडिया, श्रीमती दीपा टटवारे को लाभार्थियों की जानकारी के मान से भोजन के पैकेट तैयार करवाना तथा वितरण दलों के रूट सुनिश्चित कर वितरण दलों को उपलब्ध करवाना, हेल्पलाइन हेतु फोन नम्बर आवंटित करना एवं हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायत, मांग आदि का निराकरण करना और रेण्डम प्राप्त मांग पर तत्काल कार्यवाही करने का कार्य सौंपा है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं।