भारतीय लेखा विभाग द्वारा उज्जैन स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर स्मार्ट सिटी को प्रसंशा पत्र भेज कर धन्यवाद कहा गया|
ज्ञात हो 10 फरवरी 2020 को मेला कार्यालय में स्मार्ट सिटी के चेयरमेन श्री शशांक मिश्रा, श्री ऋषि गर्ग, श्री प्रदीप जैन एवं स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कंसल्टेंसी के अधिकारीयों के साथ प्रदेश महालेखाकार डी. साहू द्वारा उज्जैन स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक ले गई एवं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराये गये विभिन्न कार्यो एवं परियोजनाओं के क्रियान्वन पर जमीनी स्तर पर समीक्षात्मक चर्चा हुयी थी |
श्री डी. साहू को स्मार्ट सिटिस के कार्यों एवं उनके क्रियान्वन की विस्तृत प्रक्रिया को स्मार्ट सिटी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया, जो कि श्री डी. साहू को बहुत “उपयोगी एवं महत्वपूर्ण लगी यह जानकारी उनको दूसरी स्मार्ट सिटिस के ऑडिट में मदद करेगी” इसी समबंध में आज 16 मार्च को लेखा विभाग द्वारा भेजा गया पत्र प्राप्त किया गया है जो कि उज्जैन स्मार्ट सिटी के लिए बहुत ही गौरव कि बात है |
यह जानकारी साँझा करते हुए उज्जैन स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. प्रदीप जैन ने भारतीय लेखा विभाग का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि “यह पत्र उज्जैन स्मार्ट सिटी के लिए प्रेरणादायी है एवं भविष्य निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए हमें और भी प्रेरित करेगा”|