दावा,,,,,,,,,,,ऐसे टेस्ट को मंजूरी दी गई है जो पांच मिनट में रिजल्ट दे देगा

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कोरोनावायरस की जांच के लिए एक ऐसे टेस्ट को मंजूरी दी गई है जो पांच मिनट में रिजल्ट दे देगा. उन्होंने यह बात अपने उस बयान के साथ कही है जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते अगले दो हफ्ते में मौतों का आंकड़ा और ऊपर जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिग पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायता बिल जिस पर मंजूरी दी गई है, उसके तहत जिन कामगारों ने इस दौरान नौकरी खोई है उनको अगले 4 महीने तक पूरी सैलरी दी जाएगी.