उज्जैन। इण्डियन डेंटल एसोसिएशन ने दंत चिकित्सा दिवस के अवसर पर सेवाभारती द्वारा संचालित वनवासी कन्या छात्रावास में दंत रोग परीक्षण शिविर आयोजित कर 76 छात्राओं का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयां व माउथवास वितरित किये। डाँ. गिरधर सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में डाँ. अपूर्व धारीवाल एवं अमरिता सोनी ने सभी छात्राओं को दाँतों को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक जानकारी दी। सेवाभारती के कोषाध्यक्ष भगवान शर्मा ने संस्था परिचय के साथ सेवा भारती द्वारा संचालित विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी दी। अतिथि परिचय प्रीति तेलंग दीदी ने दिया व आभार आशीष दुबे ने माना।