उज्जैन । वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति उज्जैन द्वारा मध्य प्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धान्तों को बनाया गया है एवं उनका पुनरीक्षण नियम 2018 के तहत तैयार की गई है। बाजार मूल्य की गाईड लाइन वर्ष 2020-21 की अनन्तिम दरें, आम जनता के सुझाव 15 मार्च तक वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय में आमंत्रित किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि गत 9 मार्च को कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त गाईड लाइन वर्ष 2020-21 के अनन्तिम प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया था।