हर दिल मे तिरंगा, इंकलाब की बोली हो, जो भारत मुर्दाबाद बोले उसके सीने पर गोली हो अभिव्यक्ति मंच से गूंजे देशभक्ति के सुर


उज्जैन। हर दिल मे तिरंगा हो और इंकलाब की बोली हो, जो भारत मुर्दाबाद बोले उसके सीने पर गोली हो।
उक्त पंक्तियां रविवार शाम शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से गूंजी। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम का प्रारंभ अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। दिल्ली हिंसा में शहीद आईबी अधिकारी अंकित शर्मा एवं दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को श्रध्दांजलि दी गई। इस अवसर पर मंच से रिशानी भार्गव, सौम्या मलिक, तनिष्क नागर, परिधी जैन, एश्वर्या जोशी, मानसी उपाध्याय, शैली पांचाल, गार्गी परमार, काव्या कुलश्रेष्ठ आदि बच्चों ने गीत, नृत्य के माध्यम से सामाजिक संदेश दिये। इस अवसर पर रमेशसिंह सिसौदिया, हितेश काले, श्रीनाथ चौधरी, हेमंत नागर, दीपक जैन, पंकज शर्मा, सपन कोटवानी, रमेश सोनी, संजय सोनी, मुर्तजा अली, कैलाश काबरा आदि मौजूद रहे।