दूध को लेकर जनता की आ रही परेशानी के मद्देनजर आज शाम 5 से 7 बजे के बीच बंदी वालों को दूध बांटने की अनुमति दी है और फिर कल सुबह 6 से 9 के बीच भी इसी तरह दूध बंटेगा। कलेक्टर के मुताबिक शाम 5 से 7 बजे के बीच जो फैरी वाले है उन्हें किसी तरह के पास की जरूरत नहीं रहेगी और पुलिस अमले को भी बता दिया है कि इन्हें घर-घर दूध बांटने दिया जाये। इसी तरह सांची और अमूल की गाडिय़ों को भी पास देकर अनुमति दी जाएगी। इसी तरह की व्यवस्था कल से रोजाना सुबह 6 से 9 बजे के बीच की रहेगी।
इन्दौर ब्र॓किंग ,,,,,,आज शाम 5 से 7 दूध वितरण होगा