इंदौर में 17 नए केस सामने आने से हड़कंप मच गया
 

इंदौर. कोरोनावायरस इंदौर में घातक होता जा रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 17 नए केस सामने आने से हड़कंप मच गया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में कोरोना की जांच के लिए बड़ी संख्या में सैंपल पहुंचने के बाद जांच के लिए रविवार को 40 सैंपल भोपाल एम्स भेजे गए, जबकि यहां भी 70 सैंपल की जांच की गई। मंगलवार को जांच के बाद एम्स ने यह रिपोर्ट भेजी है। सीएमएचओ ने बताया कि जांच में 17 केस सामने आए हैं, लेकिन अभी पूरी डिलेट नहीं आई है। नए केस सामने आने के बाद इंदाैर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 49 (+5 उज्जैन) पहुंच गया है। वहीं, प्रदेश में यह संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है