सफाईकर्मियों की सेवा को सम्मान, साबुन के साथ मास्क भेंट किये
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 5 इंदिरा नगर स्थित 90 क्वाटर में सफाईकर्मी महिला एवं पुरूषों का सम्मान इंदिरा नगर विकास समिति के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा पुष्पहार पहनाकर किया गया। साथ ही हाथ धोने के साबुन एवं सुरक्षा के लिए मास्क वितरित किये गये। सभी रहवासियों ने ताली बजाकर समस्त सफाईकर्मियों का अभिनंदन किया।
मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस संकट के समय जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के डर से लोग अपने घरों में बैठने को मजबूर हैं ऐसे में सफाईकर्मी ईमानदारी से घरों से बाहर निकलकर मोहल्ले, गलियों एवं सड़कों पर सफाई कार्य में लगे हुए हैं। इस अवसर पर कुलदीप चौहान, दीपक मालवीय, अनिल दायमा, मनोहर परमार, सिमरन आस्तीया, पिंकी सोलंकी, मोनिका परमार, धीरज सालवी, सोनू परमार मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका की ओर से मेट असलम खान, महेश, सीताराम, नरेन्द्र, विनोद, राहुल, रणछोड़, अशोक आदि मौजूद रहे।
इंदिरा नगर के रहवासियों ने पुष्पहार पहनाकर ताली बजाकर किया सफाईकर्मियों का अभिनंदन