मध्य प्रदेश। इंदौर। इंदौर निवासियों ने जिस तरह कोरोना की जांच से बचने के लिए पेरासिटामोल टेबलेट का उपयोग किया है उससे साफ जाहिर है कि अभी भी नागरिकों में हो रोना को लेकर जागरूकता की कमी है तो इन दोनों में से एक दुबई से इंदौर और दूसरा अफ्रीका होते हुए इंदौर पहुंचा है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,एक यात्री ने कहा... मैं इसी हफ्ते दुबई से इंदौर लौटा हूं। आशंका थी कि एयरपोर्ट पर होने वाली जांच में शरीर का तापमान सामान्य से अधिक निकला तो मुझे वहीं रोक लिया जाएगा। मैंने प्लेन में बैठने से पहले ही दो पैरासिटामॉल की टेबलेट खा ली थीं। कुछ ही घंटे में मैं मुंबई पहुंच गया। जांच में शरीर का तापमान सामान्य निकला और मैं एयरपोर्ट से बाहर आ गया।,,,,,,
इंदौर के जूना रिसाला क्षेत्र निवासी एक युवक इसी सप्ताह दुबई से अफ्रीकी देश होते हुए इंदौर लौटा है। शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए उसने यात्रा से पहले ही टेबलेट खा ली थी। इसका असर यह हुआ कि मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जांच में तापमान सामान्य निकला और युवक एयरपोर्ट से आसानी से बाहर निकल गया। इन दो प्रकरणों से स्पष्ट है कि ऐसे ही लोग मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकते हैं।,, फोटो प्रतीकात्मक है
जानिए कैसे दो इंदौरियों ने सारे शहर की जान आफत में डाली