उज्जैन । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए उज्जैन शहर में भी जनता कर्फ्यू लागू रहा ।चारों तरफ लोग घरों में ही रहे तथा करोना बचाव में सहयोग करते रहे ।किंतु इसी बीच नगर निगम द्वारा अनुबंधित ग्लोबल की कचरा गाड़ियों द्वारा सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए घर घर से कचरा एकत्रित किया गया। उनकी सेवा भावना को देखते हुए घरों में रुके नागरिकों ने उनका सम्मान व आभार व्यक्त किया।